मुस्ताक साहब का इंतकाल
तबलीगी जमात मैं भोपाल के जिम्मेदार मुश्ताक साहब जिनका कल दिल्ली मरकज निजामुद्दीन में नमाज के दौरान हार्ट अटैक हो जाने से इंतकाल हो गया था दिल्ली से उन्हें आज बाई रोड भोपाल लाया गया उनके जनाजे की नमाज आज मगरिब के बाद ताजुल मसाजिद में अदा की गई जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की ताजुल मसाजिद से उनका जनाजा सुपुर्द ए खाक होने के लिए बड़े बाग कब्रिस्तान रवाना हुआ
तबलीगी जमात के जिम्मेदार मुस्ताक साहब का इंतकालमुस्ताक साहब की इस दुनिया से रुखसती
तबलीगी जमात के जिम्मेदार मुस्ताक साहब का जनाजा ले जाते हूए
तबलीगी जमात के जिम्मेदार मुस्ताक साहब के जनाजा नमाज की तैयारी
अल्लाह हजरत की मगफिरत फरमाए और उनके दरजात को बुलंदी अता फरमाए जन्नतुल फिरदोस में आला मक़ाम अता फरमाए.
Allah unke darjat ko buland farmai
ReplyDelete